खान पान 1.फल फ्रूट आप किसी भी फल का सेवन कर सकतें हैं. फल आपके स्वास्थ्य की जल्दी रिकवरी में मदद करेगा.धयान रहे: फल लेते समय आप अपनी शुगर/किडनी की बीमारी को न भूलें. अगर कोई फल आपकी शुगर की बीमारी(जैसे आम,केला इत्यादि) /किडनी की बीमारी(जैसे खट्टे फल इत्यादि) के लिए उपयुक्त नहीं है तो उसका सेवन न करें. 2.शाकाहारी खाना आप कोई भी शाकाहारी खाना जैसे दाल,सब्जी,चावल,गेहूं,साग,कोई भी सब्जी इत्यादि...